HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की मंत्रिमंडल बैठक नव वर्ष के पहले दिन यानी कल 1 जनवरी को आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इस बैठक में सीएम सुक्खू नए वर्ष में कई नई सौगात दे सकते हैं।
मंत्रिमंडल बैठक में भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है। इसके तहत विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर मुहर लग सकती है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए गैस्ट फैकल्टी के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की जा सकती है। इसी तरह से विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस बैठक से प्रदेश के कर्मचारी और पैंशनर राज्य सरकार से 5 फीसदी डीए मिलने की सौगात का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मौजूदा वित्तीय हालात ठीक नहीं हैं, जिससे प्रदेश सरकार को कर्मचारी एवं पैंशनरों की लंबित वित्तीय अदायगियां करने में परेशानी आ रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group