HNN/ नाहन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करियर एकेडमी स्कूल नाहन द्वारा 9 दिसंबर को वार्षिक खेल को दिवस बड़े उत्साह के साथ नाहन के चंबा ग्राउंड में मनाया गया। बता दें सुबह 9:00 बजे खेलों का शुभारंभ खेल कूद युवा आयोजक अध्यक्ष श्रीमती रमा शर्मा द्वारा किया गया।

मार्च पास व एरोबिक डांस से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई। मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भव्या ने गोल्ड मेडल, परिधि ने सिल्वर मेडल, शताक्षी, पूर्वी कश्यप ने ब्रोंज मेडल जीते। कबड्डी प्रतियोगिता में अटलांटिक और पेसिफिक हाउस की टीम विजयी रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रस्सा कशी प्रतियोगिता में कंपटीशन टीम के विद्यार्थी विजयी रहे। छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए सेक रेस, मटका रेस, जलेबी रेस, 50 मीटर 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। 50 मीटर रेस में शौर्य, आदर्श आयुष प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर है। वहीं लड़कियों में रिद्धिमा, गुंजन, कनिष्का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

100 मीटर रेस में लवीश, सत्यम, उत्कर्ष, जारा, रिद्धिमा पूर्वी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सेक रेस प्रतियोगिता में तनिष्क, धैर्य, ध्रुव, सैकृति, आरुषि, कृतिका प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। थ्री लैग रेस में नव्या, रिद्धिमा, जागृति, तृप्ति, एंजेल, वंशिका प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं स्पून रेस में आदर्श, वैभव, प्रेम गुंजन, रोनिका, आराधना प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मटका रेस में आरुषि, खनक, सोमिक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी रेस में शिवांश प्रथम हुसैन द्वितीय प्रेम तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में +1, +2 (रेगुलर) के छात्र विजयी रहे।
100 मीटर व 200 मीटर रेस में नवमी दसवीं के छात्र श्रेष्ठ ,अनिकेत, अनुराग चिराग ,भानु प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर्कटिक हाउस प्रथम स्थान पर रहा इंडियन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर्कटिक प्रथम और अटलांटिक द्वितीय स्थान पर रहे।
लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में गुनगुन ,शिव प्रथम स्थान पर मेघा, निशांत द्वितीय स्थान हिमांशी , प्रियम तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का समापन ए.डी.एम एल. आर. वर्मा द्वारा किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा विद्यालय की गतिविधियों से उनको अवगत करवाया गया ए. डी.एम एलआरवर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और तथा यह बताया कि स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खेलो द्वारा अपने प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। उन्होंने स्कूल के विभिन्न परिणामों पर खुशी जाहिर की तथा प्रबंधन व स्टाफ और छात्रों को इसके लिए बधाई दी।
अध्यक्ष शिव शंकर राठी द्वारा मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया गया उन्होंने कहा कि उनसे हमारे विद्यार्थियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। मुख्य निदेशक श्री मनोज राठी व ललित राठी जी द्वारा मुख्य अतिथि एल.आर.वर्मा का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय स्कूल को दिया। उन्होंने छात्रों को उनकी जीत पर बधाई दी ओवरऑल ट्रॉफी का विजेता अटलांटिक हाउस रहा व रनर अप हाउस इंडियन हाउस रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




