लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर एकेडमी / अभ्युदय बंसल ने NEET में हिमाचल प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन स्थित करियर एकेडमी के छात्र अभ्युदय बंसल ने 586 अंक हासिल कर NEET परीक्षा में हिमाचल प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है।

नाहन

अभ्युदय की सफलता ने बढ़ाया गौरव
अभ्युदय ने अपनी सफलता का श्रेय करियर एकेडमी के डायरेक्टर मनोज राठी, शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने भी इस शानदार उपलब्धि के लिए अभ्युदय को बधाई दी। इस उपलब्धि पर करियर एकेडमी के चेयरमैन एस.एस. राठी और डायरेक्टर मनोज राठी ने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अन्य छात्रों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
NEET परीक्षा में काजल ने 526 अंक के साथ 79वां रैंक प्राप्त किया। वंशिका (511), वैशाली (508), प्रांजल (478), अभिनव (470), जिज्ञासा (454), अंशिका (468), प्रकृति शर्मा (466), यश शर्मा (454), आशी (448), आदर्श शर्मा (444) सहित कई अन्य छात्रों ने भी करियर एकेडमी का नाम रोशन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]