लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कराटे संघ ने की कराटे कप की मेजबानी, 125 खिलाड़ियों ने लिया भाग

PRIYANKA THAKUR | 31 अक्तूबर 2022 at 11:48 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / कुल्लू

कराटे संघ हि.प्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय एसोसिएशन कराटे कप की मेजबानी कराटे संघ कुल्लू द्वारा सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत बाशिंग में की गई। रविवार को समापन समारोह में कराटे संघ कुल्लू के महासचिव हरीश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चम्बा, बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू व सोलन जिले के 125 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में फीमेल कुमिते के विभिन्न आयु व भार वर्गों में त्रिजल चन्देल बिलासपुर, सांची डेरटा शिमला, आरुषि चम्बा, भाविशा शिमला, अलैना कांगड़ा, दीक्षा कुल्लू, सुनेहा कुल्लू, मारिया चम्बा, आँचल, जानवी, कनुप्रिया बिलासपुर, तनिष्का चंबा, शानवी कौशल बिलासपुर ने स्वर्ण पदक जीते। वही , तनीषा बिलासपुर, ट्वींकल चम्बा, सिद्धि, श्रेया, रिया कांगड़ा ने रजत पदक जीते। वैष्णवी, सिमरन बिलासपुर, अयन्तिका शिमला, असकिनी, आनन्दी कांगड़ा ने कांस्य पदक जीते।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मेल कुमिते में सोलन के उज्ज्वल, हिमांशु, बिलासपुर के ओजस, अपूर्व, अभिनव, आदर्श, उदय व कुल्लू के स्नेहिल, कनिष्क, लोकेंद्र, शिवा, मंडी के शुभम, चम्बा के आराध्य, नीलमणि, शिमला के आरुष, सम्पन, साहिल, कांगड़ा के जसदीप, सोहम,पीयूष, हर्षित ने स्वर्ण पदक और नकुल, महीन, आर्यान्श, आर्यन, बादल, व्योम, अंशुल, अर्घ्या, शाष्वत, आदित्य, कार्तिक ने रजत पदक और ओरियन, करन, दोरजे, सानिध्य, ईशान,कृष्णा राजपूत, शिवम, तेजल, आयन ने कांस्य पदक जीते।

इस दौरान पंचायत उपप्रधान विजय कुमार, कराटे संघ हि.प्र. के डायरेक्टर हेंशी राज कुमार परमार, मेंटोर हेंशी जनक राज जम्वाल, प्रेजिडेंट पवन कुमार, वॉयस प्रेजिडेंट पीएस पंवर, महासचिव दामन जम्वाल, कोषाध्यक्ष हरीश शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर हंस राज, रेफरी कमीशन सेक्रेटरी मनोज पटियाल, दिनेश ठाकुर, कराटे संघ कुल्लू के प्रधान वेद प्रकाश, सह सचिव के एस पराशर, लीला बी कार्की, दीपेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]