शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कनाडा के ओटावा स्थित ऐतिहासिक संसद हिल पर आयोजित कुल्लू दशहरा के भव्य समारोह के अवसर पर वीडियो संदेश के माध्यम से भारतीय प्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन सांसद मैरी-फ्रांस लालोंडे द्वारा आयोजित किया गया और हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (एचपीजीए) ने इसका संयोजन किया।
सीएम सुक्खू ने प्रवासियों को बताया ‘हिमाचल का ब्रांड एंबेसडर’
अपने संदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के जीवंत रंग विदेशों में रह रहे हिमाचलियों को अपने घर जैसा अनुभव देंगे। उन्होंने कहा कि विदेशों में रह रहे हिमाचली राज्य के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें हिमाचल आकर निवेश के अवसर तलाशने चाहिए।
ओटावा में झलकी हिमाचली संस्कृति की झलक
इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध ‘नाटी’ नृत्य, पारंपरिक रामलीला का मंचन और हिमाचली धाम मुख्य आकर्षण रहे। आयोजन में 35 से अधिक क्षेत्रीय सामुदायिक संगठनों ने भाग लिया, जिससे हिमाचली प्रवासियों की एकता और गौरव प्रदर्शित हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एचपीजीए ने जताया आभार
एचपीजीए के सह-संस्थापक भाग्य चंदर, अरुण चौहान और विवेक नज़्ज़र ने मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका प्रेरणादायक संदेश प्रवासियों में नई ऊर्जा लेकर आया है। इस अवसर पर भारत के कनाडा स्थित उप उच्चायुक्त, वरिष्ठ राजनयिक और सामुदायिक नेता भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




