नाहन के गायक विशाल द्वारा गाए गए भजन ‘मेरे पौनाहारिया’ का किया विमोचन
HNN/ नाहन
बाबा बालक नाथ जी का जन्मोत्सव कटोला स्थित मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के भगत राम गोपाल द्वारा नाहन के युवा गायक विशाल द्वारा गाए गए मेरे पोनाहारिया भजन व पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस भजन में बाबा बालक नाथ जी की गाथा का वर्णन किया गया है। भजन में लेखक और गायक विष्णु विशाल है। भजन में म्यूजिक पासी केसरी ने दिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग पानीपत के रमन द्वारा की गई है। भजन को अंबाला और चंडीगढ़ में रिकॉर्ड किया गया है।
बाबा बालक नाथ जी के जमोत्सव के मौके पर कटोला में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस भंडारे में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने भी सेवा किनार प्रसाद ग्रहण किया।