नदी नालों में किया कचरा डंप तो होगी कड़ी कार्यवाही बोले राम कुमार गौतम
HNN New नाहन
जिला में कूड़ा कचरा प्रबंधन और अवैध डंपिंग को लेकर उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम के द्वारा नगर निकाय एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीसी सिरमौर आरके गौतम ने अधिकारियों को जिम्मेवारी सुनिश्चित करते हुए कहा कि कचरे की उचित प्रबंधन व्यवस्था को अपने अपने स्तर पर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके दिया जाए।
वहीं उन्होंने नाहन नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाहन की जडजा खंड में यशवंत विहार क्षेत्र का सीवर खुले में गिरे जाने को लेकर मिली शिकायत पर जांच करने के भी आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि इस खड्ड का पानी किसी भी प्रकार से दूषित ना हो इसको लेकर अधिकारियों को जानकारी जुटाने के लिए भी कहा गया है। उपायुक्त सिरमौर ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर के कचरे को अलग-अलग कर ही कचरे वाली गाड़ी को दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग लोक निर्माण विभाग और नगर निकाय के अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी भी नदी खड्ड अथवा नाले आदि में किसी भी प्रकार का कचरा ना गिराए जा सके।
बैठक में
यही नहीं उन्होंनेही डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले को दें
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





