HNN/ नाहन
सामाजिक क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य कर रही अंजुमन इस्लामिया ने मानवता की एक और बड़ी मिसाल कायम की है। आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एक बार फिर अंजुमन इस्लामिया आपदा पीड़ितों के लिए आगे आई। अंजुमन इस्लामिया के द्वारा बॉबी अहमद की अध्यक्षता में हाल ही में हुए कंडई वाला वर्षा पात से प्रभावित हुए परिवारों को राहत पहुंचाई गई।
अंजुमन इस्लामिया की पूरी टीम में गांव जाकर लोगों के दुख दर्द को बांटा। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया के द्वारा पीड़ित परिवारों को यथासंभव घर की जरूरी व उपयोगी सामग्री बांटी गई। बॉबी अहमद ने कहा कि दुख की हर घड़ी में अंजुमन इस्लामिया सबके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भारी बारिश से काफी तबाही हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कई लोगों की जान गई है तो कई लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं। बॉबी अहमद ने सरकार से भी आग्रह करते हुए कहा कि जिन लोगों की जमीन और मकान पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर जमीन उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया के द्वारा राहत सामग्री वितरण करने के बाद नाहन पहुंचकर जामा मस्जिद में प्रदेश के लिए अमन और चैन की दुआ की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





