Himachalnow / कुल्लू
राजेश और सविता पर जालसाजी कर बैंक को चूना लगाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
फर्जी बिक्री विलेख और बढ़े हुए मूल्यांकन के सहारे लिया गया ऋण
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भुंतर शाखा में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर दो व्यक्तियों, राजेश कुमार और सविता कुमारी, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, फरवरी 2016 में इन दोनों ने मिलकर बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए झूठे दस्तावेजों का सहारा लिया।
समझौता और बिक्री विलेख के माध्यम से बनाई गई साजिश
शिकायतकर्ता के अनुसार, राजेश कुमार ने अपनी बहन सविता कुमारी से 11 बिस्वा भूमि खरीदने का दावा किया। इस लेन-देन के तहत 12 फरवरी को एक बिक्री विलेख दर्ज किया गया और बैंक द्वारा सविता कुमारी को 50 लाख रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। मात्र तीन दिन बाद, 15 फरवरी को पूरी राशि नकद में निकाल ली गई।
अनुचित मूल्यांकन और गैर-निष्पादित संपत्ति में तब्दील ऋण
बैंक ने इस लेन-देन के समय संपत्ति का मूल्यांकन काफी अधिक करवाया, ताकि ऋण की राशि को जायज ठहराया जा सके। लेकिन 6 दिसंबर 2021 को की गई एक नई मूल्यांकन रिपोर्ट से यह सामने आया कि संपत्ति का वास्तविक मूल्य इससे कहीं कम था। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ऋण लेने के लिए जान-बूझकर संपत्ति का अधिक मूल्यांकन कराया गया था।
एनपीए में बदली संपत्ति, फर्जी दस्तावेजों से लिया गया अनुचित लाभ
अब यह संपत्ति गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) के रूप में वर्गीकृत हो चुकी है। आरोपियों पर बैंक को गुमराह कर अनुचित लाभ उठाने और जालसाजी कर फर्जी दस्तावेजों व हस्ताक्षरों के ज़रिए बैंक को धोखा देने का आरोप है।
पुलिस जांच में जुटी, एसपी ने की पुष्टि
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने जानकारी दी है कि बैंक प्रबंधन की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और सभी दस्तावेजों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group