लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसएफसीआरडब्ल्यूडब्ल्यू ने मनाया आज़ादी का 77वां पर्व

PARUL | 16 अगस्त 2023 at 1:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सेवा निर्वित कर्नल सोलंकी ने किया ध्वजारोहण, बैंड बाजे पर राष्ट्रीय धुन के साथ जुड़ा संस्थान

HNN/नाहन

आपदा के तमाम दुखों और तकलीफों को कुछ समय के लिए भूलाते हुए सोसाइटी फॉर चाइल्ड रिलीफ एंड वुमेन वेलफेयर(एसएफसीआरडब्ल्यूडब्ल्यू) ने तिरंगे के नीचे खड़े होकर देश प्रेम की भावना के साथ आपसी भाईचारे का संदेश दिया। आज़ादी के 77 वें दिवस पर संस्थान के प्रांगण में सेवा निर्वित कर्नल इंद्रपाल सिंह सोलंकी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उनके साथ-साथ प्रोमिला धर्मपत्नी कर्नल सोलंकी और समाज सेविका निशा अग्रवाल भी उपस्थित रहे जो की कार्यक्रम के अध्यक्ष थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर देश भक्ति के गीत दोहराए गए। संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश बंसल के द्वारा उन तमाम देश और प्रदेश के शहीदों और आन्दोलनकारियों को याद किया गया। उन्होंने बताया कि यह आज़ादी इतनी आसानी से नहीं मिली है। न जाने कितने जाने अनजाने वीर पुरुषों ने भारत माता के चरणों में अपने शीश अर्पित किए हैं। उन्होंने संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें इनकी शहादत को न ही भूलना है और न कभी आने वाली पड़ियों को भूलने देना है।

बड़ी बात तो यह है कि लोग जहां ऐसे अवसरों पर राजनीतिज्ञों को विशेष रूप से आमंत्रित करते हैं वहीं इस संस्थान के द्वारा भारतीय सेना के सेवा निर्वित अधिकारी के साथ शरीक होकर आज़ादी का पर्व मनाया गया। तिरंगा फैराने के बाद मिठाई आदि बांटी गई और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

इस दौरान संस्थान की अध्यापिका दीपा वर्मा ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी का मतलब न केवल देश बल्कि हर देश वासी के प्रति इंसानी जज़्बे की भावना का होना भी है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारी आपदा आई हुई है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम संकट इस समय में लोगों साथ दें। कार्यक्रम में भुवन जोशी, सरदार दलबीर सिंह, सरदार जागर सिंह, सरदार मान सिंह, सरदार हरिंदर सिंह, रविंद्र कुमार, सरदार गुरमुख सिंह, चतर सिंह, पाना, काना, प्रियंका अग्रवाल, प्रेम लता, शिमा, किम्मी, ममता भरद्वाज, आशिमा ठाकुर, शारदा कुमारी और पार्वती सहित इस संस्थान के बच्चों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]