कैंपस अध्यक्ष अंकुश ने नशे को बताया गंभीर समस्या बोले मिलजुल कर करेंगे प्रदेश से इसका सफ़ाया
हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला
छात्र संघर्ष मोर्चा (एसएफआई) हिमाचल प्रदेश ने वीरवार से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की है । इस अभियान के तहत, एसएफआई ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को नशे के खतरों के बारे में जागरूक किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसएफआई के कैंपस अध्यक्ष अंकुश ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या बहुत गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 60% लोग नशे के शिकार हो चुके हैं और यह समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंने तमाम छात्र-छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हमें मिलजुलकर इस महामारी को खात्मे की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि जो नशा तस्कर नशा बेचने का कार्य कर रहे हैं उन्हें पकड़ने में भी पुलिस का सहयोग करना है।
अंकुश ने कहा कि एसएफआई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाए और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को नशे के शिकार लोगों के लिए सरकारी रिहैब सेंटर में उपचार और साइकैटरिस्ट की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।
इस अभियान के तहत, एसएफआई ने प्रदेश भर में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का ऐलान किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





