लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एबीवीपी ने अधिष्ठाता अध्ययन को सौंपा ज्ञापन, प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि …

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 30, 2022

HNN/ शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौम्पा। विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि विवि के प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए। इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने अपनी मांग को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज एबीवीपी एचपीयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को कम से कम दो सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अभी तक यह फॉर्म नेटवर्क न होने के कारण या प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरने की तिथि की सही जानकारी न होने के कारण अभी तक नहीं भरा है। इसीलिए उन छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह तिथि आगे बढ़ाई जानी चाहिए ताकि कोई भी छात्र विवि की प्रवेश परीक्षा से वंचित न रहे। आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि इस मांग को विवि प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करे।

साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द यह मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए विवि प्रशासन पूर्णतः जिम्मेवार रहेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841