लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एनसीसी से मिलता है देश को बेहतर जवान और बेहतर नागरिक- कर्नल राजीव शर्मा

PRIYANKA THAKUR | 10 जनवरी 2023 at 2:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

इस बार एनसीसी सीएटी-C231 प्रशिक्षण शिविर में 368 कैडेट्स देंगे ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा

HNN / नाहन

देश को एक बेहतर सोल्जर और एक बेहतर अनुशासित नागरिक देने में एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बात आज मंगलवार को जेएनवी में चल रहे आठ दिवसीय एनसीसी कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा ने कहीं। बता दें कि फस्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी नाहन के द्वारा एनसीसी में कैडेट्स के लिए ए, बी और सी सर्टिफिकेट के लिए कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है। आयोजित कैंप में जिला सिरमौर के 21 शैक्षणिक संस्थानों के 478 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन शैक्षणिक संस्थानों में 3 डिग्री कॉलेज और 18 विद्यालय पार्टिसिपेट कर रहे हैं। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा और सूबेदार उधम सिंह, सीएचएम जुल्फिकार अली, हवलदार इरशाद, हवलदार बादल, हवलदार ओम दत्त आदि के मार्गदर्शन में चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप में कैडेट्स को साधारण तथा विशेष दोनों तरह के विषयों सहित हथियार चलाना, मैप रीडिंग सहित अन्य सैनिक गतिविधियों के बारे में ट्रेनिंग दी गई।

यहां आप यह भी जानकर हैरान हो जाएंगे कि कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा, कारगिल वॉर हीरो भी रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को दुश्मन का आमना-सामना होने पर कैसे खुद को सुरक्षित रखते हुए दुश्मन की चाल को भागते हुए कैसे उनके दांत खट्टे करने हैं यह भी जानकारी दी। कर्नल राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार 13 जनवरी को ए सर्टिफिकेट के लिए 368 कैडेट्स परीक्षा देंगे। सबसे बड़ी बात उन्होंने यह बताई कि जिला सिरमौर से एनसीसी के 58 पासआउट कैडेट्स बिना किसी रिटर्न टेस्ट के अग्निवीर चयनित हुए हैं।

यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि जिस एनसीसी कैडेट को ए सर्टिफिकेट मिलता है वह आर्मी में ऑफिसर रैंक के लिए बिना किसी रिटर्न परीक्षा के भर्ती दे सकता है। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा ने तमाम शिक्षण संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि छात्रों को एक बेहतर अनुशासित नागरिक बनाने और एक अच्छा सोल्जर बनाने में मदद करने हेतु एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा जरिया है जो ना केवल देश सेवक का जज्बा देता है बल्कि युवा पीढ़ी को अनुशासन और एकता के साथ जीने का सलीका भी सिखाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]