HNN/हमीरपुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (एनआईटी) का 15वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 1498 छात्रों को उनकी डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें बीटैक, बीआर्क, एमटैक, एमआर्क, एमएससी, एमबीए और पीएचडी डिग्री शामिल हैं। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएल सूर्यवंशी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा. सुदत्ता कर, उपाध्यक्ष और इंजीनियरिंग प्रमुख, कैपजेमिनी इंडिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार शर्मा, निदेशक कार्मिक, एसजेवीएनल उपस्थित रहेंगे।
इस दीक्षांत समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मेधावी छात्रों को एक निदेशक पदक, 37 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 12 कांस्य पदक भी प्रदान किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ ऑल-राऊंड प्रदर्शन के लिए निदेशक पदक वास्तुकला विभाग की विशालिनी वी को प्रदान किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह की रिहर्सल 27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे संस्थान के सभागार में होगी। पंजीकृत डिग्री प्राप्तकर्त्ताओं को 27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से पहले संस्थान में उपस्थित होना होगा और पंजीकरण काऊंटर पर अपना नाम पंजीकृत कराना होगा।