HNN/कांगड़ा
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस रविवार सुबह इच्छी में हादसे का शिकार होते बच गई। त्रिफालघाट से पठानकोट जा रही इस बस का प्रेशर पाइप सुबह 11 बजे के करीब फट गया। ड्राइवर की सूझबूझ से बस को ढांक के ऊपर चढ़ा दिया गया और बड़ा हादसा टल गया। बस में लगभग 55 से 60 यात्री सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई।
यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि चालक के अनुसार जैसे ही बस की प्रेशर पाइप फटा, उसने बस को ढांक के ऊपर की तरफ चढ़ा दिया और बस वहां पर जाकर रुक गई। इस दौरान किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई। अगर भीड़भाड़ वाली जगह पर बस की प्रेशर पाइप फटती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बस की सवारियों को अन्य निगम की बसों में भेजा गया। कुछ समय बाद बस को भी ठीक कर दिया गया। यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि बस को ठीक होने के बाद सेवा में लगा दिया गया। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़े हादसे को टाला जा सकता है।