लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक सप्ताह के अंदर ड्रग कंट्रोलर की हो जाएगी नियुक्ति- शांडिल

PARUL | 27 जनवरी 2024 at 8:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

31 दिसंबर को हुए थे ड्रग कंट्रोलर सेवा निवृत, अभी तक खाली पड़ा है पद

HNN/नाहन

एक सप्ताह के भीतर ड्रग कंट्रोलर की नियुक्ति स्थाई रूप से कर दी जाएगी। गणतंत्र दिवस पर हिमाचल नाऊ न्यूज़ के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि पीछे विभाग का कार्य काफी हेक्टिक रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल डिप्टी ड्रग कंट्रोलर को चार्ज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि लाइसेंस तथा अन्य एप्रुवल्स के लिए केवल ड्रग कंट्रोलर ही साइनिंग अथॉरिटी होता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लिहाजा उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर ही स्थाई रूप से ड्रग कंट्रोलर को नियुक्ति दे दी जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि सेवानिवृत हुए ड्रग कंट्रोलर को सेवा विस्तार किसी भी सूरत में नहीं दिया जाएगा। गौर तलब हो कि राज्य दवा नियंत्रक बीते 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए थे।

इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि स्वास्थ्य सचिव सेवानिवृत हुए ड्रग कंट्रोलर को सेवा विस्तार दे सकते हैं। जिसको लेकर विभाग पर काफी सवालिया निशान भी लग रहे थे। वही पद के खाली रहने के चलते दवा उद्योगों के बहुत से कार्य पेंडिंग पड़ गए हैं। ड्रग मैन्युफैक्चरर्स में इस देरी को लेकर काफी नाराजगी भी व्यक्त की जा रही थी।

हैरानी तो इस बात की भी जताई जा रही थी कि जब विभाग के पास काबिल अधिकारी हैं तो ऐसे में स्थाई रूप से ड्रग कंट्रोलर की नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है। बरहाल स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक सप्ताह से पहले ही ड्रग कंट्रोलर की स्थाई तौर पर नियुक्ति कर दी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]