HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत बसोली में 45 लाख रुपये लागत की पेयजल योजना का भूूमिपूजन करके निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्यांए भी सुनी जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि अन्यों पर आवश्यक कार्यवाही करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बसोली में एक और पुरानी पेयजल योजना का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा जिस पर 40 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओ को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 54 करोड़ रुपये से ऊना-बीहड़ू एनएच वाया बसोली-पीरनिगिाह जनता को समर्पित किया गया है जिसके बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटको को भी सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि 400 करोड़ से मलाहत में निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाईट सैंटर के बनने से स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार पर पीजीआई स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
सत्ती ने बताया कि समूर चैक डैम की तर्ज पर बसोली में भी चैक डैम तैयार करने के लिए लगभग 1.50 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस चैक डैम के बनने से इस क्षेत्र में खेतों को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध करवाने में लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि 90 लाख रुपये से पीएचसी बसोली के भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत ट्रांस्फार्मर को स्कूल से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ढेस्सी मोेहल्ला में तालाब के निकट वाले स्थान को खेल के मैदान के रुप में विकसित करने के प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा ढेस्सी मोहल्ला से खाई मोहल्ला तक रास्ते को भी आने वाले समय में पक्का किया जाएगा।