लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एंजल चकमा व अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एनएसयूआई का देहरादून में जोरदार प्रदर्शन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एनएसयूआई ने एंजल चकमा और अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय तथा निजी विश्वविद्यालयों की अनियमितताओं के खिलाफ देहरादून में बड़ा प्रदर्शन किया। छात्र संगठन ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

देहरादून

नगर निगम से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को देहरादून नगर निगम से जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर छात्र हितों से जुड़े मामलों में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

एंजल चकमा हत्याकांड पर आक्रोश

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि एंजल चकमा की हत्या ने छात्र समाज को गहरे आघात में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होना प्रदेश की कानून-व्यवस्था और छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की मांग

विकास नेगी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मामला आज भी जनता और छात्र समुदाय के मन में कई सवाल छोड़ता है। उन्होंने प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता की आशंका जताते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई से दोबारा जांच कराने की मांग की, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

निजी विश्वविद्यालयों पर गंभीर आरोप

एनएसयूआई ने प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों पर शिक्षा के बाजारीकरण का आरोप लगाया। संगठन का कहना है कि कई संस्थानों में मनमानी फीस वसूली, उपस्थिति में फर्जीवाड़ा, बैक पेपर और विशेष परीक्षाओं के नाम पर मोटी रकम लेकर छात्रों को पास किया जा रहा है, जो शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से रखी मांगें

एनएसयूआई ने ज्ञापन में एंजल चकमा हत्याकांड की निष्पक्ष व समयबद्ध जांच, अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच, छात्रों की सुरक्षा के लिए ठोस तंत्र लागू करने और निजी विश्वविद्यालयों की फीस व परीक्षा प्रणाली की स्वतंत्र जांच की मांग की।

बड़ी संख्या में छात्र रहे मौजूद

प्रदर्शन में पूर्व विधायक राजकुमार, राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]