HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को 12 घंटे टिकट आरक्षण की सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड अंबाला की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक टिकट आरक्षण किया जा सकेगा।
इससे पूर्व, ऊना रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण की सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही उपलब्ध थी। लेकिन अब यात्रियों को अधिक समय तक टिकट आरक्षण की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को निजी स्तर पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग में अतिरिक्त जेब खर्च से भी निजात मिलेगी। साथ ही, उन्हें इधर-उधर की भागदौड़ से भी निजात मिलेगी।
भारतीय रेलवे बोर्ड के सदस्य सुमित शर्मा ने कहा कि यह सुविधा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यहां के रेल यात्रियों की यह मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसे पूरा करते हुए यात्रियों को नायाब तोहफा दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





