लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन: डीडीएम स्कूल ने अंडर-14 में जीता खिताब

NEHA | 21 अक्तूबर 2024 at 10:42 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना

साईं स्पोर्ट्स क्लब डंगोह खास में अंडर-14 और अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और क्लबों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें डीडीएम स्कूल भद्रकाली, धर्मशाला महतां, क्लब दौलतपुर चौक, शिवा क्लब नकड़ोह, गिंडपुर मलौण, कुनेरन, जोह स्पोर्ट्स क्लब शामिल थे।

अंडर-14 के फाइनल मुकाबले में डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा और मेजबान साईं स्पोर्ट्स क्लब की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें डीडीएम स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सुशील कालिया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं को नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखा जा सकता है और उनमें सहयोग, समर्पण, अनुशासन की भावना विकसित होती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता के समापन समारोह में सेवानिवृत्त डीएसपी रमेश जसवाल, जितेंद्र राणा, अमित राणा, राजीव शर्मा, मिंटू राणा, राजिंद्र कुमार मौजूद रहे। अंडर-19 के मुकाबले समाचार लिखे जाने तक जारी थे। साईं स्पोर्ट्स क्लब की टीम को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें