HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के ऊना में इंदिरा गांधी खेल मैदान में पहला सैंड ट्रैक बनाया जाएगा। यह ट्रैक 50 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा होगा और इसके निर्माण पर लगभग एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सैंड ट्रैक के निर्माण से खिलाड़ियों को मैदानी कसरत में बड़ा लाभ मिलेगा और उनकी क्षमतावर्धन में सहायक सिद्ध होगा।
सैंड ट्रैक के निर्माण के लिए खेल विभाग ऊना ने कवायद शुरू कर दी है और औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर लिया है। ट्रैक को बनाने के लिए मिट्टी खोदाई का काम जल्द शुरू किया जाएगा और इसके बाद रेत की परत बिछाई जाएगी। सैंड ट्रैक के निर्माण से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा और उनका स्टेमिना बढ़ेगा, साथ ही शारीरिक दक्षता और मजबूत बनेगी।
सैंड ट्रैक के निर्माण के साथ ही, इंदिरा गांधी खेल मैदान में बास्केटबाल मैदान के आगे एक छोर पर इसका निर्माण किया जाएगा। यह ट्रैक न केवल धावकों के लिए वरदान बनेगा, बल्कि बड़ी प्रतियोगिता की तैयारियों में भी मदद मिलेगी। मिट्टी एवं घासनुमा ट्रैक पर दौड़ने में शारीरिक शक्ति कम लगती है, जबकि रेतनुमा ट्रैक पर दौड़ना कठिन होता है।