लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने किया दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

SAPNA THAKUR | 4 मार्च 2022 at 11:05 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रिमहोत्सव-2022 में आयोजित की जा रही खेल स्पर्धाओं की कड़ी में मेले के दूसरे दिन शिवरात्रि मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में मंडी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 7 टीमों के अलावा प्रदेश भर से 9 और टीमें भाग ले रही हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है साथ ही इनसे जीवन में सकारात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बढ़चढ़ हिस्सा लें। ये मानसिक और शारीरिक विकास में मददगार है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इससे पहले आईपीएस प्रोबेशनर विवेक चहल ने उपायुक्त का स्वागत किया और प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों से अवगत कराया। बता दें, शिवरात्रि मेले में वॉलीबॉल के अलावा बास्केटबॉल, कबड्डी, रंगोली, पेंटिंग, रस्साकशी प्रतियोगिताएं और मैराथन 2 से 8 मार्च के मध्य आयोजित की जा रही हैं। फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिताएं 18 से 20 फरवरी के बीच कराई जा चुकी हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]