लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने उपमंडल अम्ब का किया दौरा / मानसून आपदा 2023 से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 फ़रवरी 2025 at 7:15 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शनिवार को मानसून आपदा-2023 के दौरान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपमंडल अम्ब के तहत टकारला, तियाई और मुबारिकपुर में सात घरों के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समयसीमा में निर्माण पूरा करने के निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द अपने नए घरों में सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।

आपदा राहत पैकेज के तहत वित्तीय सहायता

ऊना जिला में आपदा 2023 में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए 55 घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 7-7 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए घोषित 4500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज के तहत दी गई है।

पहले से अधिक सहायता राशि

पहले आपदा में क्षतिग्रस्त हुए प्रभावित परिवारों को पुनर्निर्माण कार्यों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है। इससे प्रभावित परिवारों को अपने घरों के निर्माण में अधिक राहत मिलेगी।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस दौरान राजस्व अधिकारी अजय कुमार और तहसीलदार प्रेम लाल धीमान भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें