जिला मुख्यालय कांग्रेस भवन पर बनाया जा रहा है 10 लाख से अधिक की लागत का मीटिंग हॉल
HNN/ नाहन
आखिर लंबे अरसे के बाद सिरमौर कांग्रेस के मुख्यालय भवन के दिन फिरने भी शुरू हो गए हैं। कांग्रेस भवन की छत पर 10 लाख रुपए से भी अधिक लागत का मीटिंग हॉल बनाया जा रहा है। रविवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा स्थानीय विधायक अजय सोलंकी के द्वारा निर्माणाधीन मीटिंग हॉल का जायजा भी लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान जिला सिरमौर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। आनंद परमार ने बताया कि जिला कांग्रेस के द्वारा उद्योग मंत्री तथा विधायक से मीटिंग हॉल बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया था।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मीटिंग हॉल के निर्माण को लेकर 10 लाख रुपए की राशि का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। यही नहीं इसके लिए और अधिक बजट की भी दरकार है।
आनंद परमार ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय को और बेहतर तरीके से रेनोवेट किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव रूपेंद्र ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर, मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी, जिला कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





