शिवाजी पांवटा को 35 रनों से करारी शिकस्त देकर बनी चैंपियन
HNN / पांवटा
26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट ट्रॉफी पर सहारनपुर टीम ने कब्जा कर लिया है। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सहारनपुर टीम ने शिवाजी पांवटा टीम को 35 रनों से करारी शिकस्त दी। सहारनपुर के दीपांशु को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बता दे कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश व बाहरी राज्यों से 66 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता आयोजक मधुकर डोगरी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में सहारनपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टीम ने 20 ओवरों में 147 रन बनाए। इसमें प्रशांत ने 30, दीपांशु ने 29, दीपक राणा 23, सोयब व अमन ने 12-12 रन बनाये। शिवाजी क्लब पांवटा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भीम व दानिश ने 3-3, अंकित ने 2, प्रशांत व रोहित ने 1-1 विकेट लिया। तब लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी पांवटा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। पांवटा की तरफ से रोहित ने 30 और हिमांशु ने 10 रन बनाये।
सहारनपुर की तरफ से नबील व मयंक 2-2, प्रिंस, प्रशांत व अंकित ने 1-1 विकेट लिए। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नबिल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पांवटा के रोहित कोलिश व सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शोहेब को चुना गया। सहारनपुर की विजेता टीम को 31000 व विजेता ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को 21000 व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, सिरमौर पूल की विजेता रही धारटीधार टीम को 11000 और उपविजेता अंबोया टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





