लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्तम वाला बड़ा बन में वरदान साबित हुई सांसद मोबाइल सेवा

Shailesh Saini | 9 फ़रवरी 2023 at 10:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर डॉक्टर सबलोक ने दी अपनी सेवाएं

HNN News नाहन
सांसद मोबाइल सेवा कार्यक्रम के तहत समाज सेवा की दिशा में कार्यरत समाज सेवी संस्था प्रयास नाहन द्वारा गुरुवार को सतिवाला पंचायत के उत्तमवाला बड़ाबंन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 75 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई शिविर के बारे में जानकारी देते हुए योजना के प्रभारी व समाजसेवी डॉ एसके सबलोक ने बताया कि उत्तमवाला बड़ाबन में आयोजित इस शिविर में कुल 76 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई इसके अलावा 23 लोगों के निशुल्क टेस्ट भी किए गए ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान डॉ श्रेठा ठाकुर ने अपने सहयोगी कर्मी रितिका शर्मा व विशाल के साथ शिविर में आने वाले लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व टेस्ट किए।

डॉ सबलोक ने बताया कि शुक्रवार को सैन की सैर पंचायत के तालों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रभारी डॉ एस के सबलोक ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ चेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व मे किया जाएगा।

इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तचाप रोग, मधुमेह रोग हड्डियों के रोग व गायनिज के रोग के अलावा अन्य रोगों से संबंधित रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिविरों के प्रभारी एवं समाजसेवी डॉक्टर एस के सबलोक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल में स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य शिवरों का अयोजन हर ग्राम केंद्र में किया जा रहा है। शिविर में लोगो को उनके स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने की प्रेरणा भी दी जाती है।उन्होंने लोगो का आह्वान किया कि इन शिविर में बढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें