लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इस बार नाहन में हो रहे हैं एचपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन के चुनाव

Ankita | 25 फ़रवरी 2023 at 1:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

1600 कर्मचारी चुनेंगे प्रधान और महासचिव, पदों की दौड़ में यह हैं शामिल

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के चुनाव इस बार जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में संपन्न हो रहे हैं। आज सुबह शनिवार को 9:00 बजे शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में खबर लिखे जाने तक करीब 60 फ़ीसदी मतदान हो चुका था। संघ के इस चुनाव में इस बार राज्य अध्यक्ष की दौड़ में 3 तथा महासचिव पद की दौड़ में चार प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें प्रधान पद के लिए अनिल चौहान और गिरीश मेहता तथा महासचिव पद की दौड़ में मुकेश गुरु आजाद, अनूप कुमार ,धीरज तथा वरुण भारद्वाज शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनमें गिरीश मेहता जो कि प्रधान पद के दावेदार हैं उनका तथा महासचिव पद की दौड़ में मुकेश गुरु आजाद जो कि रामपुर बुशहर से संबंध रखते हैं उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुकेश गुरु और गिरीश मेहता पे स्केल को रिवाइज किए जाने को लेकर तथा जो पेंडिंग पड़े अलाउंस है उन मुद्दों पर जीत की दावेदारी कर रहे हैं। मुकेश गुरु का कहना है कि यदि वह जीतते हैं तो संघ के स्तर पर एक समिति का गठन करेंगे। उन्होंने बताया कि उस समिति में तमाम टेक्निकल एक्सपर्ट की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रपोजल बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हमारा बैंक प्रबंधन ही हमारी सरकार होता है लिहाजा उनके समक्ष प्रपोजल रखकर कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित किया जाएगा। वही हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के डीजीएम बिशेषर शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सोलह सौ कर्मचारियों के द्वारा डाले जाने वाले मत को लेकर 4 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर 400-400 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में प्रियदर्शन पांडे आब्जर्वर है जबकि एक प्रिजाइडिंग ऑफिसर और 4 रिटर्निंग ऑफिसर शिक्षा विभाग से लिए गए हैं। बता दें कि राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के चुनाव 3 वर्ष के बाद संपन्न होते हैं। अभी संघ के अध्यक्ष प्रेम कौशल तथा महासचिव अनिल चौहान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम कौशल इस बार मैदान में नहीं है बल्कि अनिल चौहान जो कि महासचिव थे वह इस बार प्रधान पद की दौड़ में शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 3:00 बजे तक चलेगी जिसके बाद वोटिंग क्लोज करते हुए 5:00 और 6:00 बजे के बीच चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। संपन्न होने जा रहे चुनाव में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक मोहन दिलैक, वरिष्ठ प्रबंधक डीपी वर्मा, प्रबंधक देवेंद्र मेहता तथा राजेश शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]