लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इनकम टैक्स टीम का काला अंब में चौथा दिन, घर-फैक्ट्री-दफ्तर सब जगह सील

Ankita | 2 जून 2023 at 12:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फैक्ट्री चलवा कर खोज रही है टीम 21 वर्कर से 500 करोड़ से अधिक कमाने का धंधा

HNN/ काला अंब

केंद्र से आई आयकर विभाग की ढाई दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम चौथे दिन तक लगातार काला अंब में डटी हुई है। सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स विभाग अब अरबो के इस खेल का पूरा पर्दाफाश करने के काफी नजदीक पहुंच चुका है। करीब ढाई दर्जन से अधिक इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम अलग-अलग जगह पर 4 दिनों से डटी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दोनों प्रमुख फैक्ट्रियों के पार्टनर के घरों पर भी पुलिस पहरे के साथ टीम के सदस्य जमे हुए हैं। जानकारी तो यह है कि केवल दो ही पार्टनर आयकर विभाग की टीम के कब्जे में है बाकी कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है। फैक्ट्रियों की लेबर वर्कर सहित सभी लोगों को फैक्ट्री के भीतर ही रखा गया है किसी को आने-जाने के लिए इजाजत तक नहीं दी जा रही है।

यहां तक कि सभी के खाने और पीने-सोने आदि का इंतजाम थी आयकर विभाग के द्वारा ही किया जा रहा है। एचएनएन की टीम करीब शाम को 8:30 बजे के आसपास फैक्ट्री में एंट्री कर कर गई थी। मीडिया के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग के लिए आयकर अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने फिलहाल कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा की जांच पूरी हो जाने के बाद पीआईबी के माध्यम से प्रेस रिलीज जारी की जाएगी। बावजूद इसके फैक्ट्री के ही सूत्र हाथ लगने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई। बता दें कि 30 मई को सेंट्रल इनकम टैक्स की टीम के द्वारा सरस्वती स्पिनिंग मिल मोगिनंद और दूसरा त्रिलोकपुर स्थित प्लांट पर दबिश दी गई थी।

पूरी की पूरी टीम 30 तारीख से अभी तक काला अंब सहित जीएसटी दफ्तर नाहन तक फैली हुई है। यही नहीं फैक्ट्री के सभी पार्टनर के घरों पर भी इनकम टैक्स के अधिकारी पुलिस के साथ दबिश दिए हुए बैठे हैं। सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स की टीम ने अपना जांच का जरिया फैक्ट्री के टर्नओवर सहित फर्मों से खरीदे गए रॉ मैटेरियल, बिजली की खपत कर्मचारियों की संख्या और सेल आदि तक खुद जांच की जा रही है।

इनकम टैक्स अधिकारियों के द्वारा खुद फैक्ट्री चलवा कर प्रोडक्शन आदि भी जांची जा रही है। असल में इन फैक्ट्रियों की गतिविधियां और कारोबार उस समय इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आया जब सेंट्रल जीएसटी ऑल स्टेट जीएसटी ने अपनी कार्यवाही की थी।

होता यह है कि जबसे जीएसटी में इंटीग्रेशन हुई है उसके बाद जीएसटी विभाग जो भी कार्यवाही करता है उसकी सूचना डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को देनी होती है। जाहिर है इसकी सूचना आयकर विभाग को लगी होगी जिसको लेकर दिल्ली से आई टीम ने यहां पर रेड की है।

सूत्रों की माने तो फैक्ट्री के द्वारा बीते वर्ष में 500 करोड़ से भी अधिक का टर्न ओवर दिखाया है। आयकर विभाग इस चीज को भी परखना चाहता है कि आखिर जिस फैक्ट्री में 20 से 21 वर्कर हैं वह फैक्ट्री इतनी बड़ी कमाई कैसे कर सकती है। संभवत आयकर अधिकारी इसीलिए यहां लगातार पिछले 4 दिनों से डटे हुए हैं ताकि वह यह देख सकें कि क्या वास्तव में यह कमाई जायज है या कोई बड़ा खेल।

शक की बुनियाद इसलिए भी डली थी क्योंकि फैक्ट्री के द्वारा दूसरे राज्य की फर्म से माल खरीदा गया था। अब जब माल खरीदा गया तो उसका कुछ टैक्स भी दिया गया। माना कि यह टेक्स 10 रुपए था तो वहीं फर्म के द्वारा वह टैक्स जमा किया नहीं गया और जब फैक्ट्री ने अपना टैक्स बनाया तो वह 10 रुपए लेस कर लिए।

अब जब जांच चलती है तो पता चलता है कि जिस फर्म से माल खरीदा गया था वह फार्म 15 दिन में ही गायब हो गई। कच्चे-पक्के के इस खेल में संभावना कहीं ना कहीं बड़ी खामियां रह गई जिसके चलते अब फैक्ट्री की पैसा बनाने वाली पारसमणी इनकम टैक्स विभाग के हाथ लग चुकी है।

फर्जी फर्मो का यह खेल असल में बॉर्डर एरिया पर ही खेला जाता है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जो भी फार्म रजिस्टर्ड होती है उसकी जांच उस क्षेत्र के इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर की जाती है। मगर जो सेंट्रल जीएसटी विभाग से रजिस्ट्रेशन कराई जाती है वहां पर कई कारणों को लेकर बनाई गई फर्म की जांच नहीं हो पाती है। ऐसे में फर्जी फर्मो के आधार पर बड़े-बड़े खेल खेल दिए जाते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]