इंडनाला के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे चुराह क्षेत्र को शोक और सन्नाटे में डुबो दिया है। इस हादसे में दंपति की मौत के बाद उनके तीन बच्चे जीवनभर के लिए माता-पिता से वंचित हो गए हैं।
चंबा/चुराह/भड़ेला
शनिवार सुबह इंडनाला के समीप हुए कार हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में हिमगिरि पंचायत के कुहोग गांव निवासी हरि भारद्वाज और उनकी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बेटी की परीक्षा के लिए गए थे धर्मशाला
जानकारी के अनुसार हरि भारद्वाज अपनी बेटी सपना की नेट परीक्षा के लिए पत्नी सहित धर्मशाला गए थे। वहीं हिमगिरि पंचायत के कुंडी गांव के प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक जगदीश सोनी भी अपनी बेटी के साथ रिकॉर्डिंग के सिलसिले में शाहपुर गए थे, जिसके चलते दोनों परिवार एक ही वाहन में यात्रा कर रहे थे।
लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
काम निपटाने के बाद दोनों परिवार लौटते समय बेटियों को चंबा छोड़कर शनिवार तड़के हिमगिरि की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान इंडनाला के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दंपति की मौत हो गई, जबकि जगदीश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
माता-पिता की मौत के बाद अब परिवार की पूरी जिम्मेदारी बच्चों पर आ गई है। बेटे और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। विधायक डॉ. हंसराज और हिमगिरि पंचायत की प्रधान चम्पो देवी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





