HNN/ पांवटा
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में वीरवार के दिन इंट्रा मुरल वॉलीबॉल का समापन किया गया। इस दौरान वॉलीबॉल का समापन प्राचार्या डॉ वीना राठौर के द्वारा किया गया। इस दौरान वॉलीबॉल की प्रतियोगिता को दो दिवसीय के लिए रखा गया था।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लड़को की 10 और लड़कियों की 3 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान लडको का फाइनल मैच गोल्ड स्पोर्ट्स और किंग बॉय के बीच खेला गया। इन दोनो टीमों के बीच काफी रोमानचिक मैच रहा। दोनो टीमों के बीच जोरदार मुकाबला रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस इंट्रा मुरल वॉलीबॉल मैच में गोल्ड स्पोर्ट्स विजय रही। इसके बाद कॉलेज की लड़कियों का इंट्रा मुरल वॉलीबॉल का फाइनल मैच हुआ। इंट्रा मुरल प्रतियोगिता सन स्टार और शाइन स्टार के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें शाइन स्टार विनर रही।
इस तरह दोनो विजय टीम को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीना राठौर ने कहा कि इस महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता करते रहेंगे।ताकि सभी युवा का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे और युवा को नशे से दूर रखा जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





