देश के लिए गोल्ड जीतना चाहता है संगड़ाह के गराड़ी गांव का युवक
HNN/ संगड़ाह
इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में उपमंडल संगड़ाह के गांव गराड़ी के 20 वर्षीय रजत ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। ऊना में आयोजित हुए 75 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में रजत ठाकुर ने सेमीफाइनल मुकाबले में गुरदासपुर कॉलेज के खिलाड़ी को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फाइनल मुकाबले में हमीरपुर कॉलेज को हराकर जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रजत ठाकुर का चयन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए हुआ है। यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताएं आगामी जनवरी में कानपुर उत्तरप्रदेश में होगी, जहां यह अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
बता दें कि, रजत ठाकुर स्टेट स्पोर्ट्स कॉलेज ऊना के छात्र है। इन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व कोच कुलदीप शर्मा को दिया है। गौरतलब है कि, रजत ठाकुर को खेलों का शोंक बचपन से रहा है। आठवीं कक्षा में रजत ठाकुर का चयन ऊना स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ।
वर्तमान में वह ऊना स्पोर्ट्स कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ यह खेलकूद में काफी दिलचस्पी रखते है। रजत ठाकुर ने बताया कि, वह भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते है। अपने इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह लगातार मेहनत व प्रशिक्षक जारी रखे हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





