लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आरजू के सिर सजा मनाली शरद सुंदरी का ताज, 6 प्रतिभागियों के बीच हुई थी कांटे की टक्कर

PRIYANKA THAKUR | Jan 7, 2023 at 12:33 pm

HNN / मनाली

राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली के अंतिम दिन शुक्रवार को मनाली की शरद सुंदरी के ताज को लेकर 27 प्रतिभागियों में कांटे की टक्कर हुई। जिसमे मंडी की आरजू के सिर मनाली की शरद सुंदरी का ताज सजा। वही, शिमला की निकिता ठाकुर फर्स्ट रनरअप, जबकि कुल्लू के बंजार की स्मृति सेकेंड रनरअप रहीं।

वही, लड़को में सैंज से दुष्यंत ठाकुर ने कड़े मुकाबले के बीच वायस ऑफ विंटर कार्निवाल मनाली 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दे कि मनाली में दो से छह जनवरी तक आयोजित शरदोत्सव में शरद सुंदरी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। इस प्रतियोगिता में शरदसुंदरी का ताज हासिल करने के लिए प्रतिभागी युवतियों में उत्साह देखने को मिला।

प्रतियोगिता के लिए शिमला, मनाली और कुल्लू के अलावा ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से 27 युवतियों का चयन किया गया था। शरदसुंदरी में पहले राउंड के बाद टॉप 15 का चयन हुआ। उनसे सवाल जवाब के बाद टॉप 6 सुंदरियां फाइनल राउंड में पहुंचीं। इस आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841