आमरण अनशन पर बैठे गौ रक्षक से मिलने पहुंचे कांग्रेसी पूर्व विधायक किरनेश जंग

HNN / पांवटा-साहिब

पांवटा साहिब में गौसरंक्षण के लिए 120 घण्टे से आमरण अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी रामलीला मैदान में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व अन्य साथी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ गौ माता के नाम से वोट मांगती आई है और दूसरी तरफ गौ माता के सरंक्षण के लिए अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय की मांगें नहीं मान रही है।

उल्टा उनको अनशन से हटाने के लिए प्रशासन व पुलिस का बल प्रयोग कर रही है। किरनेश जंग ने कहा कि जब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सचिन ओबरॉय से मिलने आए थे, तो उन्होंने अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय को गौशाला खुलवाने का आश्वासन दिलाना चाहिए था और उनका अनशन तुड़वाना चहिये था, लेकिन ऐसा नही हुआ।

भाजपा सरकार गाय के नाम पर वोट लेते है और वोट लेने के बाद भाजपा सरकार काम करना भूल जाती है। इस आंदोलन में कई सामाजिक संस्थाओं व लोगो का सचिन को समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा एक सात साल का छोटा बच्चा अयान भी इस आंदोलन में शामिल हो गया है और गौ माता को बचाने के लिए सरकार से अपील कर रहा है।


by

Tags: