HNN/ मंडी
राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें छह दल बनाए गए हैं। मुख्य कार्य अवैध शराब की तस्करी को रोकना तथा वोटरों को लुभाने के लिए गाड़ियों में लाई जा रही विभिन्न प्रकार की सामग्री पर नजर रखना तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाना है।
इसी कड़ी में अप्रैल माह के दौरान पिछले एक सप्ताह के अंदर स्पेशल टास्क फोर्स दल जिसमें जगदीश सैनी, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, डॉ. नील व ललित मोहन, राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी, प्रकाश चंद व सुरेश कुमार, विरंज व जसवंत सिंह शामिल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने वस्तु अधिनियम 2017 के अंतर्गत सात मामले पकड़े, जिसमें दोषियों से 2,63,000 रुपये बरामद किए। मनोज डोगरा ने बताया कि कर की चोरी करने वालों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा चेकिंग का कार्य जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group