HNN/ चंबा
कोरोना टीकाकरण पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 27 नवंबर को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी पुखरी, हेल्थ सेंटर साच, सरोल मोबाइल टीम माइ का बाग, दरमन, पंजोंह, चील बंगला कोलहडी, मसरूड़, दुलार, मानी, नीयूई, सीडकुंड में जा कर टीकाकरण करेगी।
जबकि 27 नवंबर को तीसा में ग्राम पंचायत चानजु, बगेईग़ड़, देहरा, लेसूई, गड़ फरी, देहग्रा, सेलाबाड़ी, झजाकोठी, सिविल हॉस्पिटल तीसा में टीकाकरण किया जायगा। 27 नवंबर को ग्राम पंचायत सीमनी, भलेई, कुण्डी, हृड़ला, माँजली, डीयूर, करवाल, किलोड़ गांव नड्डल, आयल, पी एच डी डण्डी, एम सी एच किहार, सलूणी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
डॉ कपिल ने बताया कि 27 नवंबर को खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में हेल्थ सेंटर सथली , कुआरसी, ड़ली, चौवीया गाँव कुथेड़ गुवाड़, हडसर, मलकोता, सेवाई, नयाग्रा, मानडॊ, गागल, स्नह मोबाइल वैन भरमौर, जे एस डब्ल्यू प्रोजेक्ट साईट, दूरगेठी चेक पोस्ट, अपर लामू औरा में टीका लगाया जा रहा है।
वहीं 27 नवंबर को सी एच सी चूड़ी, मैहला, पंचायत घर कीलोड़, बकानी जी पी एस कुनेड़, भरिया कोठी हेल्थ सेंटर कलसुई मोबाइल टीम कुमारका, ककीया, गेहरा, पीयूरा में टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह 27 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और चुवाडी सी एच सी बाथरी ग्राम पंचायत समोंट मोबाइल टीम समलेयू, बगधार, तूरकाड़ा, ग्राम पंचायत कमलाड़ी, तारागड,मोंतला, रजेई, गोला, बलेरा, हेल्थ सेंटर ओसल पी एच सी हूनेरा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
27 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र करयास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी में भी टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इन शिविरों में जाकर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठायें और लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।