लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आज समाज को जरूरत है संत शिरोमणि के मार्ग का अनुसरण करने की- सोलंकी

Ankita | 24 फ़रवरी 2024 at 12:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक बोले- समाज को बांटने वाली ताकतों से रहना होगा सचेत

HNN/ नाहन

आज समाज को जिस तरीके से बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं उसमें जरूरी है कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताएं मार्ग पर दृढ़ता से चलने का संकल्प लेना होगा। यह बात आज शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 वीं जयंती के मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कही। उन्होंने कहा कि संत गुरु की विचारधारा समाज के कल्याण और उत्थान के मार्ग को प्रशस्त करने की थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सोलंकी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में राजनीतिक शक्तियां समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं। जिसमें सबसे बड़ा उन्माद फैलाने का रोल सोशल मीडिया पर भ्रामक ज्ञान फैलाकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे संत गुरुओं ने कभी भी समाज को बांटने का प्रयास नहीं किया बल्कि हर धर्म का सम्मान और आधार करने की शिक्षाएं दी है।

उन्होंने कहा कि राम राज्य तभी स्थापित हो सकता है जब समाज के सभी वर्गों को एक समान नजरिए से देखा जाएगा। बता दें कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर वाल्मीकि मोहल्ला नाहन की युवा मंडली के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत करी।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का संत समाज के द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया। विधायक के द्वारा मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद भाई लक्ष्मण सिंह के द्वारा अरदास की गई।

इस सामूहिक अरदास में विधायक अजय सोलंकी के अलावा जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनुपम धीमान, पार्षद राकेश गर्ग उर्फ पपली, पूर्व पार्षद कपिल गर्ग उर्फ मोंटी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामलाल सोडा,पूर्व प्रधान बाबूराम, सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, गुरु रविदास युवा संघर्ष समिति के सदस्य लवली, अरुण, सरोज बाला, सुमन, सतविंदर कौर, रजत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मंदिर के बैठक कक्ष में एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक अजय सोलंकी सहित उनके साथ आए कांग्रेसी नेताओं को संत समाज के पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान पूर्व पार्षद हरप्रीत कौर के साथ आए दर्जनों स्थानीय लोगों के द्वारा कच्चा टैंक पुलिस चौकी को बस स्टैंड में स्थापित किए जाने को लेकर विधायक को मांग पत्र भी दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा विधायक को मौजूदा चल रही कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया गया। वहीं विधायक के द्वारा उचित आश्वासन के बाद जल्द से जल्द तमाम समस्याओं को निपटने का आश्वासन भी दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]