लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आजादी के बाद पहली बार कैलाश झामराड़ी गांव के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू

Shailesh Saini | 16 अक्तूबर 2025 at 10:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक अजय सोलंकी ने किया लिंक रोड का निरीक्ष

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन :

देश की आजादी से अब तक सड़क सुविधा से महरूम रहा नाहन विधानसभा क्षेत्र की पंजाहल पंचायत के कैलाश झामराड़ी गांव के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वीरवार को विधायक अजय सोलंकी ने पंजाहल पंचायत के मुख्य मार्ग से कैलाश झामराड़ी तक बनने वाले रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि यह सड़क केवल मिट्टी और पत्थर की नहीं, बल्कि विकास और समानता की राह है।

उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कोई भी घर सड़क से वंचित न रहे। हर गांव, हर बस्ती तक सड़क पहुंचाना मेरा संकल्प है और इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं।

उन्होंने बताया कि इस लिंक रोड के निर्माण से न केवल ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। इस मार्ग के बन जाने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]