HNN/ शिमला
आजादी के अमृत महोत्सव पर मशोबरा ब्लाॅक के पीरन में तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आरंभ हुई। जिसमें जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से आई 15 टीमें भाग ले रही है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चाचा नेहरू युवक मंडल पीरन के सौजन्य से किया जा रहा है। जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया, जबकि सेवानिवृत जिला लोक संपर्क अधिकारी बीआर चौहान ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन मेें खेलों का बहुत महत्व है, जिससे जहां युवाओं का शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास होता है। वहीं पर युवाओं में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना उत्पन्न होती है जोकि युवाओं के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। इस मौके पर प्रीतम ठाकुर, बीआर चौहान और सत्यपाल ठाकुर ने क्लब को क्रमशः पांच-पांच हजार अपने निजी खाते से प्रदान किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे पहले चाचा नेहरू युवक मंडल के प्रधान विनित ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बताया कि वॉलीबॉल के फाइनल में जीतने वाले को 21 हजार और उप विजेता को 11 हजार रूपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





