HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के ज्वाली में ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ के अधीन वार्ड एक में एक स्लेटपोश मकान आग की भेंट चढ़ गया। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस अग्निकांड से पांच लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के मुताबिक, गगन सिंह के मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब मकान में आग लगी तब मकान मालिक डिपो में राशन लेने के लिए गया था और उसकी पत्नी कमरे में सोई हुई थी।
मकान में तपिश महसूस हुई तो उसने बाहर आकर देखा कि मकान में आग की लपटें उठ रही थीं। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक मकान जलकर राख हो गया था। हालाँकि गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।