HNN / पांवटा
नेशनल हाईवे-707 कच्ची ढांग के पास मार्ग बंद होने से वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज छठवें दिन नेशनल हाईवे-707 को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। हाईवे के बहाल होते ही एक बार फिर इस मार्ग पर वाहन सरपट दौड़ने शुरू हो गए हैं।
गौरतलब है कि 25 सितंबर को भारी बारिश के चलते पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे-707 कच्ची ढांग के पास बंद हो गया था। जिसके चलते गिरीपार क्षेत्र के करीब 60 पंचायतों का संपर्क पांवटा से कट गया था। हालांकि प्रशासन ने छोटी गाड़ियों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग खोले थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन उस मार्ग से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी। शुक्रवार देर रात को हाईवे का कार्य पूरा हो चुका था, जिसके चलते आज सुबह इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





