लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आखिरकार 6 दिनों बाद वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू हुआ वैकल्पिक मार्ग

Published ByAnkita Date Apr 30, 2023

दनोई पुल टूटने के कारण अवरुद्ध हुआ था मार्ग, पुल बनने में लग सकते है कई माह

HNN/  श्री रेणुका जी

ददाहू-संगड़ाह सड़क पर गत 24 अप्रैल रात्रि के समय दनोई पुल टूटने के कारण जो मार्ग अवरुद्ध था, उसे वैकल्पिक मार्ग बना कर सभी प्रकार के वाहनों ( मल्टी एक्सेल व्हीकल को छोड़कर ) के लिए पुनः बहाल कर दिया गया है।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की बहाली दनोई पुल के समीप 600 मीटर वैकल्पिक मार्ग बना कर की गई है। सुमित खिमटा ने कहा कि ददाहू-संगड़ाह मार्ग की बहाली आज रविवार दोपहर करीब 12 बजे हुई है।

हालांकि अभी पुल बनने में कई माह लग सकते हैं, लेकिन जीसीबी के माध्यम से एक कच्ची रोड निकाल कर रास्ता बनाया गया है। जिससे बस, ट्रक इत्यादि कई वाहन निकल सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841