लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया में तेजी , जल्द भरे जाएंगे नर्सिंग और शिक्षकों के पद

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 फ़रवरी 2025 at 11:47 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार ने बढ़ाई प्रक्रिया की रफ्तार

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया है। सरकार प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती करने जा रही है, क्योंकि इनके लिए इंटरव्यू पहले ही पूरे हो चुके हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नर्सिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में

राज्य सरकार ने जिन आउटसोर्स एजेंसियों को यह कार्य सौंपा था, उन्होंने नर्सिंग स्टाफ के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन ने भर्ती प्रक्रिया की अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को फाइल भेज दी है।

सबसे अधिक भर्तियां चंबा मेडिकल कॉलेज और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में की जाएंगी। सरकार जल्द ही इन भर्तियों को पूरा कर मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में 1400 पद होंगे भरे

स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग स्टाफ के अलावा अन्य पदों की भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। सरकार 1400 पदों को आउटसोर्स माध्यम से भरने की योजना बना रही है। यह भर्ती सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए की जा रही है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भी होंगी भर्तियां

मेडिकल क्षेत्र के अलावा शिक्षा विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया को गति दी जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में प्री-नर्सरी शिक्षकों की भर्ती जल्द की जाएगी। विभाग ने इसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और प्रक्रिया को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

सरकार की मंशा – भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करना

राज्य सरकार इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है ताकि विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जा सके। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें