भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशांत ठाकुर ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
HNN/ बद्दी
युवक मंडल सूरजपुर की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच पर आईडल मेन कंपनी के टीम ने जीत दर्ज की। सूरजपुर के खेल मैदान में खेली गई प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आईडल मेन कंपनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में दामूवाला की टीम निर्धारित ओवर में 35 रन ही जुटा पाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आईडल मैन कंनपी की टीम ने 58 रन से पहले मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही है। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशांत ठाकुर ने खिलाडिय़ों से परिचय करने के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने युवक मंडल के अपनी ओर से 51 सौ रुपए का आर्थिक सहयोग किया।
मुख्यातिथि निशांत ठाकुर ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व नशे जैसी बुराई से दूर रहने का आहवान किया। इस मौके पर निशांत ठाकुर के साथ विरेंद्र सिंह, नागेंद्र ठाकुर, बलदेव ठाकुर, खुशी राम, श्याम लाल ठाकुर, हेमराज मेहता, बृज लाल ठाकु, युवक मंडल के प्रधान उमेश कुमार, अभिषेक, रणजीत सिंह, प्रिंस, गुरमुख, राहुल, प्रेरित, सूर्या और रणजीत मेहता ने भाग लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





