अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने समापन समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
HNN/ चंबा
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में 16वें जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को और बेहतर करने का अवसर प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल संबंधी गतिविधियां भी विद्यार्थी को शारीरिक तौर पर मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का भी अनुसरण होता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान अमित मेहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने एडीएम को शॉल, टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला भर के 10 सरकारी व 5 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
इस अवसर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, अध्यक्ष जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन राहुल राठौर, सुषमा कुमारी सहित विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु व व्यक्ति मौजूद रहे।
यह रहे विजेता
कबड्डी प्रतियोगिता में बट्ट प्राइवेट आईटीआई बौंखरी मोड़ विजेता रही जबकि चंबा मिलेनियम प्राइवेट आईटीआई सरू उपविजेता रही। खो-खो खेल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलूणी उपविजेता रहा।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी उपविजेता रहा। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा उपविजेता रहा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर प्राइवेट आईटीआई बालू विजेता और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा उपविजेता रहा। मार्च पास्ट में चंबा मिलेनियम प्राइवेट आईटीआई सरू प्रथम और दूसरे स्थान पर मां ज्वाला प्राइवेट आईटीआई भद्रम तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी व चंबा तीसरे स्थान पर रहे।