HNN/ शिमला
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की न्यू ओपीडी भवन की कैंटीन में लगी आग मामले में जांच बिठा दी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आगजनी की इस घटना का पूरा रिकार्ड तलब किया। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
कैंटीन के साथ लगते चिकित्सकों के कुछ चैंबर को नुक्सान हुआ है। वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के अपने दो दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से दूरभाष पर इस घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
उधर, आईजीएमसी प्रशासन ने कैंटीन संचालक के खिलाफ लक्कड़ बाजार चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई है। आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राहुल राव ने बताया कि आगजनी से न्यू ओपीडी की लिफ्टों को भी नुक्सान पहुंचा है। न्यू ओपीडी में चल रही विभिन्न विभागों की ओपीडी को पुरानी ओपीडी भवन में शिफ्ट कर दिया है। न्यू ओपीडी भवन के क्षतिग्रस्त क्षेत्र का मरम्मत कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा।