लाचार देखकर पॉकेट मनी से खरीदा ब्रेड, पानी और खाने का सामान
HNN/ नाहन
नाहन के यशवंत विहार में लाचार वृद्धा को छोड़ जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्धा करीब 70-80 वर्ष की है। बुजुर्ग महिला को बस में से उतार कर कॉलेज के गेट के ठीक सामने छोड़ दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क पर लाचार बैठी भूखी-प्यासी बुजुर्ग महिला को रोता बिलखते देखकर जहां व्यस्क लोग कन्नी काट रहे थे, तो वहीं कॉलोनी के आसपास रहने वाले कॉलेज और स्कूल के छात्रों का दिल लाचार बुजुर्ग को देखकर पिघल उठा।
छात्रों के द्वारा महिला को सड़क से उठाकर किनारे पर बिठाया गया। जिसके बाद बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से बुजुर्ग महिला के लिए पानी और खाने पीने का सामान खरीदा। यही नहीं बुजुर्ग की बाबत उन्होंने न केवल पुलिस को सूचना दी बल्कि मीडिया को भी उसके हालात के बारे में बताया।
बुजुर्ग महिला के पेट में जब खाने पीने का सामान गया तो ना केवल वाह रोते हुए चुप हुई बल्कि बच्चों को भी आतम संतुष्टि हुई। बच्चे यह सोचकर परेशान थे कि ऐसे कैसे वो लोग होंगे जिन्होंने एक लाचार महिला को घर से निकाल कर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया है।
वहीं एसएचओ सदर राजेश पाल ने भी आश्वस्त करते हुए कहा कि वह जवानों को भेजकर महिला के बारे में जानकारी लेकर उसको उसके घर भेजने का प्रयास करेंगे।
बरहाल एक बात तो सामने आई है कि आज की युवा पीढ़ी का जो बुजुर्गों के प्रति सम्मान और आस्था निकल कर आई है वह निश्चित ही आने वाले समय में एक बेहतर संस्कारों को जन्म देने में सहायक होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




