नाहन के बर्मा पापड़ी का था रंजीत, जन्मदिन के दिन ही पाई शहादत
HNN/ नाहन
नागालैंड असम राइफल्स में तैनात नाहन बर्मा पापड़ी निवासी 46 वर्षीय रणजीत सिंह बीमारी से शहादत पा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हवलदार रंजीत सिंह पुत्र प्रेमचंद पिछले तीन-चार दिनों से डायरिया की चपेट में आ गया था। सोमवार की शाम 28 अगस्त को हवलदार रंजीत सिंह ने बीमारी का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया।
हवलदार रंजीत सिंह की शहादत की खबर मंगलवार की सुबह 4:00 बजे कंपनी के सीओ के द्वारा रणजीत सिंह के भाई बलवीर को दी गई। भाई की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमारी से शहादत पाए जवान का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके पैतृक निवास पर पहुंच सकता है।
संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को ही उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। रणजीत सिंह अपने पीछे अपने दो बेटे पत्नी तीन भाई और पिता को अकेला छोड़ गया है। शहीद रंजीत सिंह के दोनों पुत्र जमा दो और दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को यानी बीते कल उनका जन्म दिवस भी था और उसी दिन रणजीत सिंह ने बीमारी से शहादत पाई है।
रणजीत सिंह की शहादत पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव मनीष चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर आदि के द्वारा गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। इनके द्वारा शोकग्रस्त परिवार को दुख सहने की शक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई है।