HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस और वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी नदी -नालों में खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। अब एक बार फिर वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते 4 वाहनों को पकड़ा है।
इस दौरान विभाग की टीम ने हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला है। जानकारी के अनुसार वन, पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुरघाट में एक ट्रक को अवैध रूप से नदी मार्ग का प्रयोग करने पर जब्त किया। जब्त ट्रक चालक से वन क्षेत्र में अवैध ट्रेसपास पर 25000 रुपए जुर्माना वसूला गया।
इसके अतिरिक्त भंगानी वन रेंज की टीम ने गोजर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक ट्रक, एक ट्रैक्टर व एक पिकअप को जब्त करके वाहन चालकों से 42000 रुपए जुर्माना वसूला गया। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि अवैध खनन करने पर 67000 रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं पर विभाग की पैनी नजर है।