HNN/ नाहन
हर साल दुनियाभर में 24 मार्च को विश्व थिएटर दिवस मनाया जाता है जिसमे कई रंगकर्मी अपनी कला, साज-सज्जा, संगीत आदि दृश्यों को प्रस्तुत करते है। बता दे कि 13 जनवरी 2023 से 28 मार्च 2023 अलवर राजस्थान मे होने वाले अलवरंगम नाट्य महोत्स्व में नाहन के रंगकर्मी 2 नाटकों को प्रदर्शित करेंगे। इसी के चलते पहला नाटक सुगंधी 21 जनवरी को नाहन प्रोडक्शन हाउस द्वारा मंचित किया जाएगा, जिसका लेखन रितेश मेहता द्वारा और निर्देशन वसीम खान द्वारा किया गया है।
बता दे नाटक मे फरज़ाना सैय्यद, गीता, काजल बादल, अफ़ीफ़ा, सिमरन, आशु, परीक्षा, रूबी, आर्या आहना, मोनिका किरदार निभाएंगे। जबकि दूसरा नाटक 22 जनवरी को स्टेपको नाहन द्वारा मंचित होगा। नाटक का लेखन गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा और निर्देशन रजित सिंह कंवर ने किया है। नाटक में नाहन के वरिष्ठ रंगकर्मी रामकुमार सैनी, नीरज गुप्ता, राकेश शर्मा, गीता कैंथ, मोनू यादव के अलावा वैभव अत्रि, मनीष, शशिकांत अत्रि, अमन, आशु शर्मा किरदार निभाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निर्देशक रजित सिंह कंवर ने बताया कि अलवरंगम जैसे बड़े महोत्सव का आयोजन रंगसंस्कार अलवर और देशराज मीणा के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। इसमे देश के बेहतरीन 75 नाटकों का 75 दिन का मंचन होगा। अभी स्टेपको टीम राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए कर्नाटक धारवाड़ हुबली गई हुई है, वहीं से टीम अलवर के लिए रवाना होगी जबकि वरिष्ठ रंगकर्मी 20 को नाहन से रवाना होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





