लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अर्की विधानसभा / शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का लोकार्पण करेंगे संजय अवस्थी

हिमाचलनाउ डेस्क | 13 जनवरी 2025 at 5:51 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अर्की विधानसभा क्षेत्र में संजय अवस्थी का आगामी दौरा

अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी 13 और 14 जनवरी, 2025 को अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्रवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जन समस्याओं का समाधान करेंगे।

13 जनवरी, 2025: शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का लोकार्पण

13 जनवरी, 2025 को संजय अवस्थी प्रातः 11.30 बजे नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 07 में स्थित शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। यह केंद्र स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तत्पश्चात, वे 12.00 बजे नागरिक अस्पताल अर्की में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेंगे, जहां वे अस्पताल से जुड़ी समस्याओं और सुविधाओं पर चर्चा करेंगे।

14 जनवरी, 2025: जन समस्याओं की सुनवाई

14 जनवरी, 2025 को संजय अवस्थी प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत अर्की के हरसंगधार में ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद, वह सांय 03.00 बजे ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के चलायली में जन समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचेंगे।

इस दौरे के दौरान, विधायक संजय अवस्थी क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें